Indian captain Virat Kohli was all praise for his team’s middle order and Hardik Pandya in particular after India’s 26 run (D/L) win over Australia. On a day when India’s formidable top order failed to fire, the likes of Kedar Jadhav, MS Dhoni and Hardik Pandya stepped up to help the hosts put up a formidable total. Pandya scored a blistering 83 off 66 balls that took away the momentum from Australia in a rain-soaked first ODI at Chennai’s MA Chidambaram stadium.
विराट कोहली ने कहा कि महत्वपूर्ण समय पर हार्दिक पांड्या की तेजतर्रार अर्द्धशतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पांच वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत के लिए मैच बदल दिया. भारत ने बारिश से प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस पद्धति से 26 रन से हरा दिया और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. पांड्या ने 66 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली और धोनी के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए पारी को 281 रन तक पहुंचाने में मदद की. कोहली ने कहा कि भारत ने आज एकबार फिर साबित किया कि उसका निचला मध्यक्रम कितना शानदार है.